Begin typing your search above and press return to search.
MP News: बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर का छापा
बंसल ग्रुप मीडिया, बंसल कंस्ट्रक्शन एंड पाथवे, बंसल ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, बंसल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, बंसल टीएमटी सरिया, बंसल सोया कुकिंग आयल जैसे कई सेक्टर में काम कर रहा है।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: भोपाल में बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की है। भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची। सभी गाड़ियों पर इंदौर के नंबर हैं। ओब्दुल्लागंज रातापानी इटारसी फोरलेन का 417 करोड़ का निर्माण कार्य भी बंसल ग्रुप कर रहा है जिसका वर्चुअल शिलान्यास हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था।
बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रिडेवलमपेंट किया है। इसका शुभारंभ पिछले साल 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अभी छापे की कार्रवाई जारी है।
बंसल ग्रुप मीडिया, बंसल कंस्ट्रक्शन एंड पाथवे, बंसल ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, बंसल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, बंसल टीएमटी सरिया, बंसल सोया कुकिंग आयल जैसे कई सेक्टर में काम कर रहा है। आयकर विभाग की टीम ने एक साल पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल है।
बंसल अस्पताल पर कार्यवाही के दौरान टीम को मरीजों से बड़ी रकम नगद के रूप में लेने का पता चला। रानी कमलापति स्टेशन पर बन रहे बंसल टॉवर में भी अधिक कीमत पर कमर्शियल स्पेस बेचा गया। मंडीदीप स्थित स्टील प्लांट में 70करोड़ की बोगस लोहा खरीदी का भी पता चला। बंसल अस्पताल के एक कर्मचारी की कार से 150 लिफाफों में 15 लाख केश भी मिला है। सड़क निर्माण में भी आय छुपाने की बात पता चली है। अभी कार्यवाही जारी है।
Next Story


