चार करोड़ रुपए नगद मिलने के मामले की जांच आयकर विभाग ने शुरू की
मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस की कार्रवाई में एक कार से चार करोड़ रुपयों से अधिक की धनराशि मिलने के मामले की जांच आयकर विभाग ने प्रारंभ कर दी

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस की कार्रवाई में एक कार से चार करोड़ रुपयों से अधिक की धनराशि मिलने के मामले की जांच आयकर विभाग ने प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की देर रात भोपाल के पास सीहोर मार्ग पर एक सूचना के आधार पर कार की तलाशी में चार करोड 11 लाख रुपए नगद मिले थे। इन रुपयों को सीट के नीचे विशेष रुप से तैयार किए गए बाक्स में छिपाकर रखा गया था। ये नगदी दो हजार और पांच साै के नोट में है।
सूत्रों ने कहा कि नगदी मिलने के बाद कार को रुपयों के साथ यहां कोतवाली थाने लाया गया और पुराने भोपाल निवासी एक व्यवसायी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद यह रुपए और मामला कल आयकर विभाग को सौंप दिया गया। पुलिस ने कोई अापराधिक मामला भी दर्ज नहीं किया है। यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर की गयी।
सूत्रों ने बताया कि व्यापारी और कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर पता चला है कि यह राशि मुंबई ले जायी जा रही थी और वहां से इसमें सोना रखकर यहां लाया जाना था। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से व्यापारी इस तरह से रुपए मुंबई भेजकर सोना आदि सामान मंगा रहा था।
भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद बली ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।
वहीं आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इन रुपयों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए हैं और इनकी पड़ताल के बाद मामले की आवश्यकतानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


