Begin typing your search above and press return to search.
आयकर विभाग ने लालू परिवार की एक और संपत्ति को किया जब्त
आयकर विभाग ने लालू यादव के पटना में स्थित शेखपुरा के घर को जब़्त कर लिया।

पटना। आयकर विभाग ने लालू यादव के पटना में स्थित शेखपुरा के घर को जब़्त कर लिया। आयकर विभाग का कहना है कि ये लालू यादव और उनके परिवार की बेनामी संपत्ति है।
इस मामले में आयकर विभाग ने लालू प्रसाद के दोनों बेटों को आज पूछताछ के लिये बुलाया था लेकिन उन्होंने विभाग को सूचित करते हुए कहा कि उनके परिवार में तेजप्रताप यादव की अभी शादी है इसलिए वे अभी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो सकेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले (23 अप्रैल) भी आयकर विभाग ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन वे नहीं पहुंचे थे।
फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2014 से लेकर 2017 तक लालू प्रसाद के दोनों बेटे और दोनों बेटियां निदेशक रहे हैं।
Next Story


