आयकर विभाग ने शिवकुमार के ठिकानों पर छापे मारे
आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस के सचिव विजय मुलगुंड के ठिकानों समेत कई स्थानों पर छापे मारे

बेंगलुरु। आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस के सचिव विजय मुलगुंड के ठिकानों समेत कई स्थानों पर छापे मारे।
आयकर विभाग की ओर से श्री शिवकुमार के करीब 60 स्थानों की गहन तलाशी के बाद छापे मारे गये।
चेन्नई और दिल्ली समेत कई स्थानों पर श्री शिवकुमार के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे गये।
कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आयकर विभाग का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर रही है।
राज्य के कुछ और मंत्रियों के ठिकानों पर छापे की खबर से कांग्रेस पार्टी में बेचैनी का माहौल है। कावेरी हैंडलूम कार्पोरेशन के पूर्व निदेशक श्री मुलगुंड ऊर्जा मंत्री के बेहद करीबी माने जाते हैं।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 44 विधायकों के यहां रहने के दौरान उनके इंतजाम और देखरेख में भी श्री मूलगुंड सक्रिय थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां श्री मूलगुंड के आवास के अलावा नौ अन्य स्थानों पर छापे मारे गये जिनमें कुछ स्थान दिल्ली और चेन्नई में भी हैं।


