आयकर विभाग ने जम्मू-कश्मीर में की छापेमारी
आयकर विभाग ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक कारोबारी समूह के यहां छापेमारी की

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक कारोबारी समूह के यहां छापेमारी की। विभाग ने समूह के श्रीनगर स्थित आठ परिसरों के साथ ही बेंगलुरु और नई दिल्ली स्थित 11 परिसरों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है।
आयकर विभाग ने यहां जारी बयान में बताया कि यह समूह परिवहन सिल्क यार्न विनिर्माण कश्मीर आर्ट और हैंडीक्राफ्ट के खुदरा कारोबार में लगा हुआ है। लाल ने कहा कि इस समूह के कोई भी सदस्य नियमित रूप से आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं। इस समूह ने जम्मू कश्मीर बैंक से 170 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था जिसका 77करोड़ रुपए में पुनर्गठन किया गया था। समूह ने इस राशि में से 50.34 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया और शेष राशि अभी भी बकाया है।
विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान समूह के यहां से 22 करोड़ रुपए की अज्ञात संपत्ति, 9.10 करोड़ रुपए में परिवहन कारोबार बेचने का पत्र, 15.20 करोड़ रुपए का अघोषित लाभ, सोनमार्ग में 2.68 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति, पहलगांव में 3.5 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति, बेंगलुरु में एक करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति और दिल्ली में 1.02 करोड़ रुपए में एक शॉप की खरीदारी का पता चला है। विभाग ने सर्च के दौरान समूह के यहां से डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए हैं।


