जनपद मे आयकर विभाग ने की छापामारी
आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों की अब खैर नहीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन पर शिंकजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है

गाजियाबाद। आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों की अब खैर नहीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन पर शिंकजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार गाजियाबाद में छापेमारी कर रहा है।
ऐसा ही मोदीनगर में गुरुवार की सुबह शहर के कई प्रतिष्ठानों के लिए होश उड़ाने वाली साबित हुई। कम से कम तीन बड़े और प्रतिष्ठित लोगों के यहां सुबह-सवेरे आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई शुरू हुई। इससे शहर भर के अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप की स्थिति रही।
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप मालिक अनिल बजाज, भाजपा नेता सतेंद्र त्यागी और प्रतिष्ठत सर्जन डॉ सतीश के यहां धावा बोला।
इन सभी के आवासों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने कागज खंगालने शुरू कर दिए हैं। गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है और अंदर टीम कार्रवाई में जुटी है। मुरादनगर भाजपा नेता सतेंद्र त्यागी की शहर में उत्तम सेफ एंड फर्नीचर के नाम से दुकान पर भी आयकर टीम ने छापा मारा है। दुकान के बाहर पुलिस तैनात रही है।
जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि मामला 25 करोड़ रुपए से जुड़ा है। हालांकि इनकम टैक्स अधिकारी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। एक जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में 25 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था।
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने खंगाले दस्तावेज
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सभी दस्तावेज खंगाल रही है और कुछ दस्तावेजों को कब्जे में भी लिया है। पेट्रोल पंप मालिक और उनके परिवार के अलावा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा
रही है।
इस मामले में एसपी देहात अरविंद मौर्य ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस की मांग की थी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को साथ में भेजा गया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक मामले में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।


