होटल में मचाया उत्पात पुलिस गाड़ी के कांच तोड़े
होटल मे उत्पात मचा रहे मानसिक रूप से बीमार को लेने जब पुलिस वाले पहुंचे और उसे पुलिस गाड़ी में ले जाना चाहा तो उसने पुलिस गाड़ी के भी कांच तोड़ डाले

खरसिया। होटल मे उत्पात मचा रहे मानसिक रूप से बीमार को लेने जब पुलिस वाले पहुंचे और उसे पुलिस गाड़ी में ले जाना चाहा तो उसने पुलिस गाड़ी के भी कांच तोड़ डाले। यह घटना ग्राम चोढ़ा के पास की है।
शिवमंगल यादव पिता बुझारत यादव ग्राम श्रवण खाण्ड पुलिस थाना दिदार गंज जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल मुकाम फाटक के पास सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी बिलापुर 23 दिसम्बर को ग्राम चोढ़ा के पास आने जाने वाले वाहनों को जबरन रोकने का प्रयास कर रहा था।
कुछ समय बाद वह चौक में स्थित राजस्थान होटल में खाना खाने के लिए गया जब उसका खाना परोसा गया तो उसने खाना उठा कर फेंक दिया। साथ ही आसपास खाना खाने, नाश्ता करने बैठे लोगों की टेबल भी पलट दी।
उसके इस व्यवहार को देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब पहुंची तो उसे पकड़ कर पुलिस गाड़ी में बिठाया इस दौरान उसने पुलिस गाड़ी क्रमांक सीजी 03 - 5656 टाटा सुमो गोल्ड के शीशे भी हाथ पैर मारकर तोड़ डाले।
उत्पाती युवक तेल टैंकर का ड्राइवर बताया जा रहा है। उसके इस व्यवहार से सभी हतप्रभ हैं। बहरहाल पुलिस ने उसके रिश्तेदारों को खबर की हैं।


