भोपाल में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं: भूपेंद्र सिंह
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर आज चिंता जताते हुए कहा कि राजधानी में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर आज चिंता जताते हुए कहा कि राजधानी में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सिंह ने यहां विधानसभा परिसर में मीडिया के सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि हाल ही में भोपाल में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं।
राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाएं रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। यदि इस पर अमल नहीं हो पाता है तो संबंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यहां गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश से परेशान होकर कालेज छात्रा द्वारा आत्महत्या करने संबंधी मामले पर श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुसाइड नोट में उसका जिक्र नहीं होने के बावजूद संबंधित पक्ष के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 306) का मामला भी दर्ज किया गया है।
श्री सिंह ने छात्रा के परिजनों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरी हुआ तो वे छात्रा के परिजनों से इस संबंध में बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि छात्रा को परेशान किया जा रहा था। छात्राओं के परिजनों काे पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामाजिक कलंक हैं। इन मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वे पुलिस पर दबाव नहीं बनाएं।
गौतमनगर थाना क्षेत्र में एक आरोपी दानिश नाम के बदमाश की आए दिन की छेड़छाड़ से परेशान होकर कालेज छात्रा आरती ने पिछले सप्ताह आत्महत्या कर ली। कालेज आने जाने के दौरान आरोपी छात्रा को परेशान करता था और उसने कथित तौर पर एक दिन छात्रा के साथ मारपीट का प्रयास भी किया। छात्रा के पक्ष में कई लोगों के सामने आने के बाद पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आरोपी के घर पर पुलिस को तैनात कर दिया है। इस बीच मीडिया में खबरें आयी हैं कि कतिपय लोग छात्रा के परिजनों को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं।


