देवरिया में मटकी फोड़ कार्यक्रम् के दौरान हादसा, छात्रा की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में मटका फोड़ने के दौरान हुये हादसे में एक छात्रा की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए हैं

देवरिय। उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में मटका फोड़ने के दौरान हुये हादसे में एक छात्रा की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि क्षेत्र के मदैना गांव में ग्रामीणों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोल रखा था। बुधवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय मदैना के परिसर में ग्रामीण मटकी फोड़ने के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। इसके लिये लोहे की पाइप गाड़ते हुए रस्सी का एक सिरा प्राथमिक विद्यालय की छत पर बने झंडा स्तंभ में बांध कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे थे। उस समय स्कूल भी खुला था और शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था।
सूत्रों ने बताया कि मटकी फोड़ने के प्रयास के दौरान विद्यालय की छत पर बना ईंट का झंडा स्तंभ यकायक गिर गया जिसमें कक्षा 5 की छात्रा प्रियंका (10),कक्षा दो की छात्रा जैनब (8) गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय प्रियंका की मृत्यु हो गई जबकि जैनब का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है। इस हादसे में मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने आए गांव के पांच अन्य लोग घायल हो गए जिसमे महिलायें भी शामिल हैं।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने विद्यालय के झंडा स्तंभ में मटकी बांधने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।


