Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहगीर की लापरवाही से हुई घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनिया में भरी बस्ती के बीच पर्यप्त जगह होने के चलते गांव के अधिकतर किसान आसपास धान कटवाने के बाद वही मिसाई करते हैं......

राहगीर की लापरवाही से हुई घटना
X


सीपत। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनिया में भरी बस्ती के बीच पर्यप्त जगह होने के चलते गांव के अधिकतर किसान आसपास धान कटवाने के बाद वही मिसाई करते हैं और पैरा को वही रखा रहा किसानों रामचन्द्र पाटनवार एंव दीपचन्द्र पाटनवार व गुलाब चन्द्र पाटनवार तीनों भाईयो ने बताया कि सोमवार रात्रि 1बजे अचानक पैरावट मे आग लगने की खबर से हडकंम्प सा मंच गया वही ग्रामीणों को कुछ समझ पाते इससे पहले आग इतना बड़ गया पुरी तरह पैरावट मे आग फैलने लगी। वही किसान व ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सीपत थाना के साथ साथ दमकल को सूचना दी गई।

इधर आग बढ़ते-बढ़ते सुबह 9 बजे तक पैरावट जलकर खाक हो गया था उसके बाद करीब 9.30 बजे दमकल कर्मियों के साथ ही सीपत पुलिस ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। ज्ञात हो कि आग बुझाने के लिए महिलाए, पुरूष, बच्चे सभी ने बाल्टी मे पानी भरभर कर बुझाते रहे वही पास के मकान में शादी का माहौल चल रहा था, लेकिन आग की खबर से सब दहशत में तब्दील हो गया आग बुझाने में महिलाएं, पुरूष देवन्द्र पाटनवार, सुुरहुती बाई्र,जयन यादव,सरजू मानिकपुरी, पालू यादव, तील बाई्र, पुष्पा बाई, डेनेश्वर, रामनाथ सभी के सहयोग से बडा़ हादसा होने से टल गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it