प्रभारी मंत्री रमशीला साहू ने ली जिला योजना समिति की बैठक
आज जिले की प्रभारी मंत्री रमशीला साहू ने कलेक्टर डा. सीआर प्रसन्ना की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक ली

धमतरी। आज जिले की प्रभारी मंत्री रमशीला साहू ने कलेक्टर डा. सीआर प्रसन्ना की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक ली। जिसमें विभन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने बताया गया कि जिले में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। जिले में सर्वाधिक प्रति एकड़ रासायनिक खाद का उपयोग किया जाता है। इसके मद्देनज़र जिले में अगले दो साल में जैविक खेती के रकबे को 10 हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र में करने की योजना है । इसके अलावा उद्यानिकी विभाग की ओर से जिले में सर्वाधिक 5 एफपीओ गठित किए गए हैं ।
प्रयास है कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए मग्नरेगा से अभिसरण और डीएमएफ से भी सहयोग दिया जा रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों को अब समृद्ध करने जिले में समृद्ध घर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस अनूठे प्रयास से इन लाभान्वितों को शासन की विभिन्न योजनाओं का फ़ायदा देने 20 सूचकांक बनाए गए हैं। इनमें राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मग्नरेगा जाब कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जनधन खाता, सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि सम्मिलित है।
फ़िलहाल सर्वे जारी है और अप्रैल माहांत तक इन्हें सुविधा दिए जाने का प्रयास है। बैठक में रुद्री बराज से भोयना तक 5 किलोमीटर लम्बी सड़क ख़राब होने की शिकायत करते हुए बनवाने की माँग समिति के सदस्यों ने रखी। इस पर प्रभारी मंत्री ने निर्माण विभाग लोक निर्माण और जल संसाधन को इसका परीक्षण कर सुनिश्चित करने कहा कि सड़क किसकी है? इसके बाद जल्द से जल्द इसे बनाने कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, सरला जैन, अर्चना चौबे, सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।


