शादी का झांसा देकर अनाचार, आरोपी गिरफ्तार
कहते है प्यार अच्छे से अच्छे को अंधा कर देता है यदि कोई लगातार ऐसे रिश्तों में पैदा होते हैं जो एक ही पैटर्न से पैदा होते हैं या सुविधा की जरूरत होती है

रायपुर। कहते है प्यार अच्छे से अच्छे को अंधा कर देता है यदि कोई लगातार ऐसे रिश्तों में पैदा होते हैं जो एक ही पैटर्न से पैदा होते हैं या सुविधा की जरूरत होती है तो आप इन जालों में से एक के शिकार हैं।
ताजा मामला शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है ।जहां एक ड्राइवर ने युवती को शादी को प्यार के जाल में फंसा लिया।जब दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी तो वह युवती को अपने साथ घुमाने ले गया जहां शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद आशिक अपनी बात से मुकर गया जिसके बाद पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू राव ग्राम डंगनिया जो कि पेशे से ड्राइवर ह पीडि़ता के गांव हाइवा में रेत और अन्य निर्माण का सामान लेकर जाया करता था इसी दौरान पीडि़ता और आरोपी के बीच जान पहचान हुई।
जिसके बाद दोनों में नजदिकियां बढ़ गई जिसका फायदे उठाते हुए आरोपी ने जनवरी में चंपारण घूमने के लिए ले गया था जहां उसने शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया वहीं जब पीडि़ता ने आरोपी को कई बार शादी के लिए बोला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। आरोपी को पकडक़र पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया


