इवांका ट्रंप के नेतृत्व में जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास का उद्घाटन
अमेरिका जेरूसलम में सोमवार को अपना नया दूतावास शुरू करने के लिए तैयार है

वाशिंगटन। अमेरिका जेरूसलम में सोमवार को अपना नया दूतावास शुरू करने के लिए तैयार है। दशकों से स्थापित अमेरिकी नीति व अंतर्राष्ट्रीय परंपरा को औपचारिक रूप से तोड़ने वाले इस कदम को अमेरिकी अधिकारियों ने क्षेत्रीय स्थिरता बढ़ाने वाला कदम बताया है।
एबीसी न्यूज के मुताबिक, जेरूसलम में नया दूतावास मौजूदा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में होगा और इजरायल में अमेरिकी राजदूत डेविड फ्राइडमैन के नेतृत्व में 90 मिनट के समारोह में इसके दरवाजे खुलेंगे।
इजरायल ने इस कदम की सराहना की है, लेकिन फिलिस्तीनी लोगों ने इसकी निंदा की है। इसे लेकर फिलिस्तीनी लोगों के व्यापक विरोध प्रदर्शन की संभावना है।
इस समारोह को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे और उनका प्रतिनिधित्व उनकी बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप व दामाद जेरेड कुशनर करेंगे।
We are happy to host the distinguished US delegation in Israel representing President Trump: Deputy Secretary of State John J. Sullivan, Treasury Secretary Steven Mnuchin, Jason Greenblatt, Amb. David Friedman, Ivanka Trump & Jared Kushner. Welcome to Jerusalem – our capital! pic.twitter.com/uUwD6O80Vo
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 13, 2018
Thank you Prime Minister @netanyahu & Mrs. Netanyahu for the warm welcome to Israel. I am honored to join you & the US Delegation in commemorating the dedication of our new @usembassyjlm & celebrating the friendship between our two countries. #USEmbassyJerusalem 🇺🇸 🇮🇱 pic.twitter.com/DY4z9sXnnS
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) May 14, 2018
इस समारोह में एक कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल व उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवन की अगुवाई वाले राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल सहित करीब 800 लोगों के भाग लेने की संभावना है।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल रविवार को इजरायल पहुंच गया, जिसका स्वागत इजरायली विदेश मंत्री ने किया और उसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने घर प्रतिनिधिमंडल को रात्रिभोज दिया।
नेतन्याहू ने ट्रंप की प्रशंसा की और कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप आपके निर्भीक निर्णय के लिए धन्यवाद। इजरायल व अमेरिका के बीच गठजोड़ हमेशा के लिए मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद।"
We are happy to host the distinguished US delegation in Israel representing President Trump: Deputy Secretary of State John J. Sullivan, Treasury Secretary Steven Mnuchin, Jason Greenblatt, Amb. David Friedman, Ivanka Trump & Jared Kushner. Welcome to Jerusalem – our capital! pic.twitter.com/uUwD6O80Vo
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) May 13, 2018
इस बीच हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी सोमवार को इजरायल व गाजा पट्टी को अलग करने वाली बाड़ के पास प्रदर्शन के लिए जमा हो रहे हैं।


