औरैया में यमुना तट पर दो अंत्येष्टि स्थलों का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के प्रमुख समाज सेवी संगठन संवेदना ग्रुप सेवा न्यास ने अंतिम संस्कार में आने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए दो अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण किया है ।

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के प्रमुख समाज सेवी संगठन संवेदना ग्रुप सेवा न्यास ने अंतिम संस्कार में आने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए दो अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण किया है ।
संवेदना ग्रुप के समस्त सदस्यगण यमुना तट श्मशान घाट पर पहुंचे जिनकी मौजूदगी में कथावाचक मनोज अवस्थी द्वारा पूजन कर अंत्येष्टि स्थलों को नगर को यमुना मैया के श्री चरणों में समर्पित किया।
यह संगठन की एक अनूठी पहल है । संगठन द्वारा पहले भी लगभग पिछले एक वर्ष से अनवरत निःशुल्क भोजन बैंक-प्रसादम जरूरतमंद, छात्रों के लिए निशुल्क पुस्तक बैंक, दिवंगत जनों की सम्मानजनक अंतिम यात्रा के लिए विशिष्ट मुक्तिधाम रथ सेवा, निःशुल्क पुस्तक बैंक, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, निःशुल्क प्याऊ, गौरैया संरक्षण, जैसी कई जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।


