केरल में सेन्गोट्टई और पुनालुर के बीच रेल लाइन का उद्घाटन
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने केरल में सेन्गोट्टई और पुनालुर के बीच छोटी लाइन से परिवर्तित 49 किलोमीटर ब्रॉड-गेज रेल लाइन का शनिवार को लोकार्पण किया

तिरुवनंतपुरम । रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने केरल में सेन्गोट्टई और पुनालुर के बीच छोटी लाइन से परिवर्तित 49 किलोमीटर ब्रॉड-गेज रेल लाइन का शनिवार को लोकार्पण किया।
पुनालुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री गोहेन के कहा कि भारतीय रेल परिवहन के नए आयाम लिख रहा है । वर्तमान में रेल आम लोगो के लिए परिवहन का सुरक्षित और आर्थिक रूप से किफायती जरिया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेल मंत्रालय रेलों की आधारभूत संरचना को मजबूत का प्रयास कर रहा है। पटरियों के नवीनीकरण से आने वाले समय में ट्रेन की गति भी बढ़ेगी।
उन्होंने यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए शुरू की गयी मिशन रफ़्तार की हाल में हुयी बैठक का जिक्र किया। समारोह के दौरान उन्होंने भारतीय रेल को राष्ट्र के विकास इंजन बताया और साथ हीं इसे देश के बुनियादी ढांचे की रीढ़ की हड्डी भी बतायी।
रेल राज्यमंत्री ने तांबाराम-कोल्लम नियमित सेवा रेल सेवा को जल्द शुरू करने और पलक्कड़-पुनालुर पलारुवी एक्सप्रेस का तिरुनेलवेली तक विस्तार करने की भी घोषणा की।
इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के जे थॉमस ने भारतीय रेल की विभिन्न विकास परियोजनाओं का जिक्र किया। साथ हीं रेल यात्रियों को कई नयी सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेल मंत्रालय का धन्यवाद किया।


