संविधान दिवस पर जीबीयू में कानूनी सहायता केन्द्र का उद्घाटन
संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में संविधान दिवस का आयोजन विधि विभाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विधि विभाग में कानूनी सहायता केन्द्र का उद्घाटन विवि के कुलपति बीपी शर्मा व मुख्य अतिथि राकेश तिवारी पूर्व मुख्य न्यायाधीश कलकत्ता उच्च न्यायालय एवं सचिव, जिला विधिक सहायता केन्द्र नीलू मेनवाल ने किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. एस के सिन्हा, कुलसचिव बच्चू सिंह, डॉ. अक्षय कुमार सिंह, डॉ. केके द्विवेदी, डॉ. चन्द्रभानु भारास, डॉ. सतीश चन्द्र, डॉ. संतोष कु. तिवारी, डॉ. प्रियंका सिंह, संगीता बाधवा, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
वहीं विवि के महात्मा ज्योतिबा फूले ध्यान केन्द्र में 69वां संविधान दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तथागत बुद्ध और बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। बौद्ध परम्परा के अनुसार बुद्ध वंदना का समागम वियतनाम व वर्मा के भिक्षु छात्रों द्वारा किया गया। विवि के कुलपति प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने संविधान की शपथ दिलाई।


