रबूपुरा : किसान संगठन कार्यालय का शुभारंभ
मंगलवार को भारतीय अन्नदाता किसान यूनियन की एक बैठक गांव खेड़ा मोहम्दाबाद में आयोजित की गई

रबूपुरा। मंगलवार को भारतीय अन्नदाता किसान यूनियन की एक बैठक गांव खेड़ा मोहम्दाबाद में आयोजित की गई। तदुपरांत यमुना एक्सप्रेस वे के समीप संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रबूपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष ठा0 बीरेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया तथा लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा किसान भाइयों की प्रत्येक समस्या का समाधान होना चाहिए और इसके लिए संगठन को सदैव उनका सहयोग रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा भाटी ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में संगठन हर समय तैयार है। किसानों की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा दरकिनार कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जल्द ही गांव-गांव जनसंपर्क कर आंदोलन की तैयारी की जाएगी। इस दौरान रामवीर सौलंकी, देवपाल भाटी, हरपाल सिंह, अरविंद शर्मा, लवकेश कुमार, हितेश शर्मा, सतवीर, देवेन्द्र, विनोद, विजय, प्रेमपाल अनिल आदि मौजूद रहे।


