सोनोग्राफी कराने आए मरीजों से अभद्रता, जिला अस्पताल में हंगामा
जिला अस्पताल के मातृ-शिशु भवन के सोनोग्राफी कक्ष में आज मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया

पर्ची काउंटर पर लगी रही लंबी कतार
बिलासपुर। जिला अस्पताल के मातृ-शिशु भवन के सोनोग्राफी कक्ष में आज मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया। मरीजों ने आरोप लगाते हुये कहा कि स्टॉफ के लोगों ने नंबर आने के बाद भी सोनोग्राफी के लिये कल जांच के लिये कह रहे हैं।
सोनोग्राफी कक्ष में आज मरीजों की लंबी कतार लगी रही। वही स्टाफ के लोगों द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार किया गया। जिससे नाराज मरीजों ने खूब जिला अस्पताल के मातृ-शिशु भवन में प्रथम मंजिल पर सोनोग्राफी कक्ष है। जहंा प्रतिदिन 11 बजे से 2 बजे तक सोनोग्राफी किये जाने का समय है। लेकिन यहंा के स्टाफ 1 बजे के बाद सोनोग्राफी नहीं करते। पर्ची और रशीद क कटाकर आने वाले मरीजों को दूसरे दिन आने की बात कहकर चलता कर देते हैं। जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही दूरदराज ग्रामीण अंचल से आये मरीजों को सोनोग्राफी के लिये दोबारा अस्पताल आना पड़ता है। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिये प्रतिदिन 70 से 80 मरीज आते हैं। लेकिन अस्पताल के स्टाफ 20 से ज्यादा मरीजों की जांच नहीं कर पाते। ऐसे में वेटिंग लिस्ट बढ़ जाता है। और लोगों द्वारा हंगामा मचाया जाता है।
पर्ची काउंटर में विवाद
जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर व मातृ-शिशु भवन के पर्ची काउंटर में पर्ची काटने को लेकर हो रही देरी के चलते मरीजों ने हंगामा किया। इसके चलते बार बार विवाद की स्थिति बनती रही। वही मातृ शिशु भवन में एक आपरेटर होने से भी देरी को लेकर मरीज बहसबाजी करते रहे।
बिजली गुल, जांच प्रभावित
जिला अस्पताल में आज दो घंटे बिजली गुल होने से कामकाज प्रभावित हुआ। सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बिजली गुल होने से पर्ची काउंटर, स्मार्ट कार्ड काउंटर, तथा सोनोग्राफी एक्सरे कक्ष का कामकाज प्रभावित हुआ। वही पैथोलेब में ब्लड, यूरिन जांच भी दो घंटे बाधित रही।


