क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमों का पालन करने की गई लोगों से अपील
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ रही कोरोना वायरस की संक्रमण व मौत के आंकड़ों ने लोगों का जीना दुर्बल कर दिया है

भटगांव/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ रही कोरोना वायरस की संक्रमण व मौत के आंकड़ों ने लोगों का जीना दुर्बल कर दिया है जिसके मद्देनजर कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए शासन प्रशासन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी संघ की सामूहिक टीम ने आज नगर भटगांव के बस स्टैण्ड में लोगों को समझाईस व मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। जिसे लोगों ने माना और मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया। नगर पंचायत भटगांव में आज देवउठनी एकादशी के पर्व के अवसर पर आज नगर के बस स्टैण्ड में गन्ना विक्रेताओं की दुकान लगी हुई थी, जहां लोगों की भीड़ भी गन्ना खरीदने के लिए उमड़ पडी ऐसे में कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए बस स्टैण्ड के पास व्यापारी संघ, पुलिस विभाग, नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारिगण आने जाने वालें लोगों को एवं वाहन चालकों को मास्क लगाकर खरीददारी करने व ड्राईव करने तथा मास्क लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खरीददारी करने को कहा साथ ही भीड़ भाड़ ईलाकों पर वाहनों की गति कम करके सावधानी पूर्वक गाड़ी निकालने की समझाईस दिया गया।
देवउठनी एकादशी पर्व होने के कारण बस स्टैण्ड के दुकानों सहित आस पास के ईलाकों में लोगों की भारी भीड़ लग जाती है जिससे कोरोना जैसी महामारी की फैलने की आंशका बढ जाती है जिसे समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की टीम, पुलिस प्रशासन की टीम, नगर के पार्षद सहित व्यापारी संघ तथा नगर अध्यक्ष की सामूहिक टीम ने लोगों को जागरूक किया और कोरोना महामारी से निपटने का निवेदन किया। वहीं व्यापारी ने भी इस निवेदन का समर्थन करते हुए मास्क लगाकर समान बेचने और मास्क लगाकर आने वाले लोगों को ही समान देने की बात कही। वहीं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण का जो अभी मैसेज मिल रही है की वर्तमान में कोरोना का प्रकोप बढने वाला है इसको लेकर सारे जनप्रतिनिधि हमारे नगर पंचायत के और स्वयं पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन सभी लोगों ने मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है कि लोग अधिक से अधिक जागरूक हो और मास्क लगाये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें चूंकि आज हमारे छ.ग. में देवउठनी एकादशी को छोटी दिपावली के रूप में मनाया जाता है और इसमें बाजार में भीड होने की संभावना रहती है। वहीं जो दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करवा रहे है उनकों सचेत किया गया है आप लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और साबुन से हाथ धुलवायें और बिना मास्क पहले व्यक्ति को समान ना दे और इसके बाद नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे ने बताया कि आज त्यौहार का परिपक्त है तो हमारे शहर में बहुत चहल पहल और लोगों आम रोड पर चलना मुश्किल हो रहा है आने जाने वालें लोगों को दिक्कत हो रही है जिसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने के लिए समझाईस दिया जा रहा है साथ ही साथ यातायात की जो असुविधा है उसकों सुधारा जा रहा है।
वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने बताया कि जैसे कि आप जानते है कि आज देवउठनी एकादशी जिसे छोटी दिपावली के रूप में मनाते है आज कोरोना के प्रकोप को देखते हुए और जिस तरह ठण्ड के मौसम में कोरोना का प्रभाव बढेगा जिसके मद्देनजर रखकर नगर पंचायत के समस्त पार्षदगण और पुलिस प्रशासन के टी.आई. और नगरीय प्रशासन के अधिकारी सी.एम.ओ. के पुरे स्टाफ एवं अन्य सभी समितिओं के सदस्य यहां उपस्थित थे और यहां नगर भ्रमण करके आम नागरिकों को जागरूक किया है कि आप लोग मास्क लगाये और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और साथ ही कहा कि जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं, लोगों को जागरूक रखना है तो स्वस्थ्य रहे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने बताया कि यहां पर हमने हर व्यापारी से जा जाकर मास्क लगाने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की अपील किया गया है।


