उत्तर प्रदेश में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कटघर थाने में मलेशिया में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख की ठगी करने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कटघर थाने में मलेशिया में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख की ठगी करने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शेरकोट (बिजनौर) निवासी मोहम्मद रिजवान आदि ने सात लोगों से मलेशिया स्थित एक कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी उन लोगों को मलेशिया में टूरिस्ट वीजा के जरिए फंसाने के बाद से फरार हो गये।
इस सिलसिले में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने कटघर थाने में जालसाजी, छलकपट, धोखाधड़ी, ठगी, कूटरचित कागजात तैयार कर आठ लाख रुपये हडपने के मामले में आरोपी मुख्त्यार निवासी जाहिद नगर के अलावा मुख्त्यार का बहनोई आदिल तथा मुशाहिद एवं बबलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तहरीर के अनुसार वर्ष 2010-11 मे सऊदी अरब में नौकरी करने के दौरान ठगी के आरोपी मुख्त्यार से मुलाकात हुई थी, लगभग डेढ साल नौकरी करने के बाद मुख्त्यार सऊदी अरब से यहां घर वापस आ गया था।
कुछ समय बाद मुख्त्यार ने फरमान को फोन से बताया कि वह अब विदेशों में नौकरी लगवाने का काम शुरू कर दिया है और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में इलेक्ट्रानिक कंपनी की प्रोडक्ट विंग में सात कर्मचारियों की आवश्यकता है, जिसमें वेतन 60,000 रुपये प्रतिमाह होगा और प्रत्येक व्यक्ति पर 1,50,000 रुपये नौकरी लगवाने का खर्च आएगा।
उसके झांसे में आकर इन लोगों ने पिछले साल 28 नवम्बर कोे उनके द्वारा बताये गये बैंक में पैसा जमा करा दिया था। उसके बाद बबलू नामक व्यक्ति ने सात दिसम्बर को नोएडा के कालिंदी कुंज में एक पैट्रोल पंप के पास मलेशिया जाने के टिकट और वीजा देकर निर्धारित समय पर मलेशिया मुख्त्यार के मकान पर ठहराए जाने के बाद वह फरार हो गया।
बाद में ठगे जाने का पता चलने पर सभी लोग वापस मलेशिया से भारत लौट आए। तब से लेकर अभी तक मुख्त्यार और उसके साथियों का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।


