त्रिपुरा में कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति ने आत्महत्या की
त्रिपुरा के अगरतला में कोरोना वायरस महामारी से ठीक हुए एक व्यक्ति ने सामाजिक छींटकशी के कारण आत्महत्या कर ली है।

अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला में कोरोना वायरस महामारी से ठीक हुए एक व्यक्ति ने सामाजिक छींटकशी के कारण आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन जांच करने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार परिवार के सदस्यों ने देबाशीष दत्ता (36) को गुरुवार को फांसी पर लटका हुआ पाया। उनके परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी उसकी आत्महत्या के जिम्मेदार है और उन्हें इस मामले में न्याय मिलना चाहिए।
देवाशीष लॉकडाउन के बाद करीब ढाई महीने बाद तीन जून को दिल्ली से अगरतला वापस आया था। वह यहां आने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और तीन हफ्तों के इलाज तथा दो बार की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 26 जून को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
उसके परिजनों का आरोप है कि पडोसी और इलाके के दुकानदार उसके साथ गलत व्यवहार कर रहे थे जिसके बाद देवाशीष ने स्वयं को घर में आईसोलेशन में रख लिया था। जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान और उदास रहने लगा था।


