Top
Begin typing your search above and press return to search.

तिल्दा-नेवरा में छात्र-छात्राओं को पुलिस ने साइबर अपराध से बचने पढ़ाया जागरूकता का पाठ

तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मिशन ई-रक्षा के तहतभूमिया हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 वी से 12 वी के  विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने को लेकर जागरूक किया।

तिल्दा-नेवरा में  छात्र-छात्राओं को पुलिस ने साइबर अपराध से बचने पढ़ाया जागरूकता का पाठ
X

तिल्दा-नेवरा। पुलिस ने मिशन ई-रक्षा के तहतभूमिया हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने को लेकर जागरूक किया।

यहां मुख्य रूप से साइबर क्राइम, उनके प्रकार, अपराध से जुड़े बिंदु व इनसे बचने के तरीके को लेकर पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया। बताया गया कि दूरदराज में बैठे ठग मोबाइल पर लोगों को झांसा देकर बैंक खातों से रुपये साफ कर रहे है। वे खुद को बैंक अधिकारी बताकर ऐसे अपराध करते है।

अत: किसी भी स्थिति में अपने पास एटीएम के सम्बंध में आने वाले मोबाइल कॉल को महत्व ना दें। बताया गया कि ठग काफी शातिर होते हैं, इसलिये हम अपनी जागरूकता से ही उनके मायावी नेटवर्क को चकनाचूर कर सकते हैं। तिल्दा पुलिस ने सचेत किया गया कि साइबर क्राइम लोगों की नासमझियां और खुद को ज्यादा होशियार समझने से बढ़ रहा है।

इसलिए जरूरत यह है कि फेसबुक और फेसबुक से होने वाले अपराध ,सेक्युरिटी पॉइंट्स सावधानियां ,फर्जी वेबसाइट, खतरनाक वीडियोगेम, नौकरी डॉटकॉम, ओएलएक्स, चमत्कारी फर्जी बाबा, चेहरा पहचानों इनाम जीतो प्रतियोगिता सहित मोबाइल कंपनी के टावर लगाने, आधार लिंक करने व लॉटरी लगने जैसे कार्यों के नाम से प्राप्त कॉल पर ध्यान ना दें।

ये सावधानी आपको अपराध के शिकंजे में फसने से रोक सकती है के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया उन्हें बताया गया कि अपने परिवार के सदस्यों को, आसपास के लोगों को भी साइबर अपराध की रोकथाम करें और सभी सुरक्षित रहे और रायपुर पुलिस द्वारा चलाई जा रही मिशन ई रक्षा को सफल करें।तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मिशन ई-रक्षा के तहतभूमिया हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने को लेकर जागरूक किया।

यहां मुख्य रूप से साइबर क्राइम, उनके प्रकार, अपराध से जुड़े बिंदु व इनसे बचने के तरीके को लेकर पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया। बताया गया कि दूरदराज में बैठे ठग मोबाइल पर लोगों को झांसा देकर बैंक खातों से रुपये साफ कर रहे है। वे खुद को बैंक अधिकारी बताकर ऐसे अपराध करते है।

अत: किसी भी स्थिति में अपने पास एटीएम के सम्बंध में आने वाले मोबाइल कॉल को महत्व ना दें। बताया गया कि ठग काफी शातिर होते हैं, इसलिये हम अपनी जागरूकता से ही उनके मायावी नेटवर्क को चकनाचूर कर सकते हैं। तिल्दा पुलिस ने सचेत किया गया कि साइबर क्राइम लोगों की नासमझियां और खुद को ज्यादा होशियार समझने से बढ़ रहा है।

इसलिए जरूरत यह है कि फेसबुक और फेसबुक से होने वाले अपराध ,सेक्युरिटी पॉइंट्स सावधानियां ,फर्जी वेबसाइट, खतरनाक वीडियोगेम, नौकरी डॉटकॉम, ओएलएक्स, चमत्कारी फर्जी बाबा, चेहरा पहचानों इनाम जीतो प्रतियोगिता सहित मोबाइल कंपनी के टावर लगाने, आधार लिंक करने व लॉटरी लगने जैसे कार्यों के नाम से प्राप्त कॉल पर ध्यान ना दें।

ये सावधानी आपको अपराध के शिकंजे में फसने से रोक सकती है के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया उन्हें बताया गया कि अपने परिवार के सदस्यों को, आसपास के लोगों को भी साइबर अपराध की रोकथाम करें और सभी सुरक्षित रहे और रायपुर पुलिस द्वारा चलाई जा रही मिशन ई रक्षा को सफल करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it