Top
Begin typing your search above and press return to search.

विंध्य में बारिश से नदियां उफान पर, एक युवक बहा

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र- रीवा, सतना और सीधी जिले में कल देर रात से हुई जोरदार बारिश से नदियां उफान पर हैं। आज भी इन जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बरसा होती रही

विंध्य में बारिश से नदियां उफान पर, एक युवक बहा
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र- रीवा, सतना और सीधी जिले में कल देर रात से हुई जोरदार बारिश से नदियां उफान पर हैं। आज भी इन जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बरसा होती रही। इस दौरान नदी में एक युवक के बह जाने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा जिले के गुढ थाना के खजवा गांव से निकलने वाली बिछिया नदी के पानी में युवक बहा गया। 19 वर्षीय हीरेंद्र दुबे पुत्र भरतलाल दुबे खजवा गांव का है। वह अपने साथियों के साथ बिछिया नदी में नहाने उतर गया था। उससे तैरना नहीं आ रहा था और पानी का बहाव अचानक तेज हो जाने के कारण वह नदी में बह गया।

बारिश के चलते रीवा शहर के निचले इलाकों में निकासी न होने से जलभराव की स्थिति बनी रही। शहर के नेहरू नगर, बरा मोहल्ला, तरहटी, पुष्पराज नगर, बांसघाट, पड़रा नईबस्ती सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पानी भर गया है। जिले में हुई बारिश के चलते सहरवां नदी ऊफन पर हैं और इससे बैकुंठपुर-लालगांव का संपर्क भी टूट गया है। इस नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण नदी के दोनों ओर से लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोग प्रभावित हुए है। पानी का तेज बहाव होने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते देखे गए। रीवा के अलावा सतना और सीधी जिले में भी बर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बिजली गिरने से पिता-पुत्र झुलसे

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाने के बिहरिया गांव में गाज से शिवदास साकेत और उसका पुत्र राकेश झुलस गया है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है, कि पिता-पुत्र दोपहर साढ़े बारह बजे नदी में नहा रहे थे और इसी बीच चमक गरज के साथ नदी के पास बिजली गिर जाने के कारण वे दोनों जल गए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it