चार महिलाओं की चोटी कटने की सूचना से गांव में मचा हड़कंप
महिलाओं की चोटी कटने के सिलसिले से लोगों में दहशत का माहौल फैल रहा है, हालांकि कई जगह यह घटना मात्र अफवाह या फिर हंसी मजाक की भी साबित हुई है
रबूपुरा। महिलाओं की चोटी कटने के सिलसिले से लोगों में दहशत का माहौल फैल रहा है, हालांकि कई जगह यह घटना मात्र अफवाह या फिर हंसी मजाक की भी साबित हुई है। ऐसी वारदातों के बाद पुलिस प्रशासन भी परेशान नजर आ रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जांच तो की जाती है लेकिन कोई ठोस तथ्य नहीं मिल पाते जिससे अभी तक इसके संबंध में सही जानकारी मिल रही है। इसी चोटी कटने के क्रम में मंगलवार को रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव मेंहदींपुर में 4 महिलाओं की चोटी कटने की सूचना आग की तरह फैल गई।
जिसके चलते समूचे गांव के साथ ही क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। चोटी कटने के बाद बेहोश हुई महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है ग्रामीण हकीकत की पत्नी शबाना सुबह करीब 4 बजे सो कर जगी थी तभी उसे कुत्ता और बिल्ली नजर पड़े जिसे धमका कर भगाने पर उसकी चोटी कट कर गिर पड़ी और वह बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
दूसरी घटना में नफीस की पत्नी मुबीना दोपहर के समय अपने घर में काम कर रही थी। कुछ ऐसी ही वारदात उसके साथ होने के बाद उसकी भी चोटी कट गई। तीसरे घटनाक्रम में आबिद की पत्नी रूखसार को भी एक कुत्ता दिखाई पड़ने के बाद काले रंग का आदमी बन गया और चोटी काटकर भाग गया। चौथी घटना में राजकुमारी पत्नी सूरज के साथ भी कुछ ऐसी ही वारदात हुई। पीड़ित महिला के मुताबिक उसे एक बूढ़ी महिला नजर आई और उसके साथ उठा पटक हुई हलांकि इस दौरान उसकी चोटी कटने से बच गई।


