Begin typing your search above and press return to search.
'गोल्ड' के टीजर में दर्शकों को पसन्द आया अक्षय का लुक
ओलंपिक में हॉकी में भारत की पहली स्वर्ण जीत को दर्शाती फिल्म 'गोल्ड' के टीजर में अक्षय कुमार 1946 के पीरियड लुक में नजर आ रहे हैं

मुंबई। ओलंपिक में हॉकी में भारत की पहली स्वर्ण जीत को दर्शाती फिल्म 'गोल्ड' के टीजर में अक्षय कुमार 1946 के पीरियड लुक में नजर आ रहे हैं।
अक्षय फिल्म में एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने ओलंपिक के खेल में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक जिताया था। 40 के दशक पर आधारित फिल्म के टीजर में उस जीत को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म के टीजर को साझा करते हुए कहा, "अभी तक इंडिया चुप था। अब हम लोग बोलेंगे और दुनिया सुनेगी।"
Abhi tak India chup tha. Ab hum log bolega aur duniya sunega. #GoldTeaser Out Now.@excelmovies @FarOutAkhtar @ritesh_sid @kagtireema pic.twitter.com/sypgWtBwck
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2018
रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म के साथ टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।
Next Story


