यूपी में छठे चरण का चुनाव प्रचार कल शाम को थमेगा
पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों की 49 सीटों पर राज्य विधानसभा के छठे चरण का चुनाव प्रचार कल शाम थम जायेगा। छठे चरण के लिये चुनाव प्रचार कल शाम थम जायेगा।
लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों की 49 सीटों पर राज्य विधानसभा के छठे चरण का चुनाव प्रचार कल शाम थम जायेगा। छठे चरण के लिये चुनाव प्रचार कल शाम थम जायेगा।
इस चरण के लिये मतदान आगामी चार मार्च को होगा। पूर्वांचल इलाका प्रदेश के पिछडे इलाकों माना जाता है। इन जिलों की सीमा नेपाल और बिहार राज्य से मिली है।
इस चरण में देवरिया के सांसद कलराज मिश्र, गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ, आजमगढ क्षेत्र से सांसद एवं समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षरक मुलायम सिंह यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके अलावा मऊ और गाजीपुर से अंसारी बंधुओं का लिटमस टेस्ट होगा।
छठे चरण में जेल में बंद मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी, घोसी सीट से उसका पुत्र अब्बास, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश पाण्डेय, पनेरिया क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव मैदान में है।


