पनामा पेपर्स मामले में जांच दल ने नवाज शरीफ को भेजी प्रश्नावली
पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उसके दोनों बेटों हुसैन नवाज तथा हसन नवाज से पूछताछ के लिए प्रश्नावली भेजी है
इस्लामाबाद। पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उसके दोनों बेटों हुसैन नवाज तथा हसन नवाज से पूछताछ के लिए प्रश्नावली भेजी है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जेआईटी की अध्यक्षता कर रहे संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अतिरिक्त महानिदेशक वाजिद जिया ने शरीफ तथा उनके बेटों के बयान दर्ज करने के लिए एक पत्र भी लिखा है। छह सदस्यीय जांच दल हालांकि चाहता है कि प्रधानमंत्री तथा उनके बेटों के बयान दर्ज करने से पहले प्रश्नावली का जवाब हासिल किया जाए।
शरीफ मंत्रिमंडल के एक मंत्री तारिक फजल चौधरी ने कल दावा किया था कि जेआईटी की ओर से प्रधानमंत्री के पास सवालों की कोई सूची नहीं मिली है। शरीफ के बयान दर्ज करने के मामले में भी कोई पत्र नहीं मिला है लेकिन इस तरह की कोई जानकारी सामने आती है तो प्रधानमंत्री पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में श्री शरीफ तथा उनके परिवार के सदस्यों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता की जांच के लिए जेआईटी का गठन किया था।


