पीएम मोदी के नाम पर ही लड़ा जायेगा बिहार समेत देश में आगामी लोकसभा का चुनाव: कुशवाहा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज स्पष्ट किया कि आगामी लोकसभा का चुनाव बिहार समेत देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लड़ा

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज स्पष्ट किया कि आगामी लोकसभा का चुनाव बिहार समेत देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर ही लड़ा जायेगा ।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने दिल्ली से आने के बाद यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले पांच साल तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही होंगे।
उन्होंने कहा कि देश या किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा चेहरा कोई नहीं है और वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा का चुनाव श्री मोदी के नाम पर ही लड़ा जायेगा ।
कुशवाहा ने राजद में उनके जाने की खबर को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि उस दल में उनके जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है । राजग पूरी तरह से एकजुट है । उन्होंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि के उनके मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर बचते हुए कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव है और बात भी उसी चुनाव की होनी चाहिए ।
विधानसभा चुनाव की अभी कोई बात ही नहीं है और न ही मुख्यमंत्री की । उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी कोई बात करने का अर्थ ही नहीं बनता है ।


