चलती कार में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कुछ लोगों से पूछताछ
हरियाणा के गुरूग्राम से महिला को अगवा कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म कर ग्रेटर नोएडा में फेंकने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है...
ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के गुरूग्राम से महिला को अगवा कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म कर ग्रेटर नोएडा में फेंकने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अभी तक पुलिस के हाथ कोई ऐसा पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। महिला से पूछताछ के आधार पर गुरूग्राम के कुछ ऑटो चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।
पुलिस महिला के फोन कॉल का ब्यौरा निकाल रही है। घटना के आस-पास महिला को कितने लोगों ने कॉल किया हैं इसकी जानकारी भी पुलिस निकाल रही हैं। हरियाणा से अगवा कर लाई गई महिला से पुलिस ने घटना की जानकारी ली। कासना पुलिस पीड़ित महिला को अपने साथ मंगलवार को ही गुरूग्राम लेकर गई थी।
पुलिस ने महिला का नोएडा के जिला अस्पताल में मेडिकल कराया था। डॉ. ने बताया मेडिकल परीक्षण से पता चल रहा हैं कि महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। महिला ने पुलिस के समक्ष नशे में होने के कारण कई बार अपने बयान बदले थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला सोमवार की शाम को सहारा मॉल के सामने एक कार में बैठ गई व दिल्ली के धौलाकुआं होते हुए नोएडा डीएनडी के रास्ते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा एक में सड़क के किनारे फेंककर चले गए थे।


