तबादला विवाद के बीच जितिन बोले, योगी के नेतृत्व में हम कर रहे काम
लोक निर्माण विभाग के तबादलों में हुईं गड़बड़ियों के मामले में शासन की कार्रवाई पर पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं

लखनऊ। लोक निर्माण विभाग के तबादलों में हुईं गड़बड़ियों के मामले में शासन की कार्रवाई पर पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि जहां तक तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे की कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी। परेशान होने जैसा सवाल ही नहीं है। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं।
अपनी नाराजगी के सवाल में उन्होंने कहा कि जहां तक केंद्रीय नेताओं से मिलने का सवाल है, हमें जब भी समय मिलता है तो उनसे मिलते हैं। अभी मेरा मुलाकात करने का कोई विचार नहीं है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस की नीति के तहत सरकार काम कर रही है। किसी विभाग में अनियमितता या भ्रष्टाचार पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी और बदलाव भी होगा।
पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि एक निष्पक्ष जांच होगी और जहां गड़बड़ी है, वहां कार्रवाई होगी और बदलाव भी होगा, नाराजगी की कोई बात नहीं है। पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडीए के निलंबन के बाद अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर जितिन प्रसाद ने कहा कि जहां तक केंद्रीय नेताओं से मिलने की बात है जब भी हमें समय मिलता है हम उनसे मिल सकते हैं। लेकिन, अभी उनसे मिलने का मेरा कोई विचार नहीं है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में अपने निजी काम से आए हैं।
ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग में तबादले में हुए भ्रष्टाचार के बाद मुख्यमंत्री योगी का हंटर लगातार चल रहा है। उनके ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को ट्रांसफर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके पर कार्रवाई की गई। इसके बाद विभाग के अभियंताओं के तबादलों में हुईं गड़बड़ियों के मामले में शासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभागाध्यक्ष लोक निर्माण मनोज कुमार गुप्ता और प्रमुख अभियंता राकेश कुमार सक्सेना समेत पांच कार्मिकों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में दोनों प्रमुख अभियंताओं के अलावा विभाग के वरिष्ठ स्टाफ अफसर शैलेन्द्र कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थापन पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक व्यवस्थापन संजय कुमार चौरसिया को भी निलंबित किया गया है।


