Top
Begin typing your search above and press return to search.

संसदीय दल की बैठक में कोविंद के नाम पर सहमति : अमित शाह

राष्ट्रपति उम्मीदवार पर दिल्ली में आज BJP संसदीय दल की बैठक बुलाई गई जिसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया 

संसदीय दल की बैठक में कोविंद के नाम पर सहमति : अमित शाह
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति उम्मीदवार पर दिल्ली में आज BJP संसदीय दल की बैठक बुलाई गई जिसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया की संसदीय दल की बैठक में कोविंद के नाम पर सहमति जताई गई है। आपको बता दे रामनाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं जिन्हे राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए चुना गया है।

कौन है रामनाथ कोविंद

रामनाथ कोविंद 8 अगस्त 2015 को बिहार के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किये गये थे। वह कानपुर के रहने वाले हैं उन्होंने बीकॉम और एल.एल बी कानपुर यूनिवर्सिटी से की थी। वह यूपी से 2 बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके है। 1977 और 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रह चुके है और वह दलित समाज से हैं ।

वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के निजी सचिव बने। इसके बाद भाजपा नेतृत्व के संपर्क में आए । कोविंद को पार्टी ने वर्ष 1990 में घाटमपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया लेकिन वह चुनाव हार गए। वर्ष 1993 व 1999 में पार्टी ने उन्हें प्रदेश से दो बार राज्यसभा में भेजा। पार्टी के लिए दलित चेहरा बन गये कोविंद अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता भी रहे ।

दिल्ली में रहकर आईएएस की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की। लेकिन मुख्य सेवा के बजाय एलायड सेवा में चयन होने पर नौकरी ठुकरा दी। जून 1975 में आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनने पर वे वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव रहे थे। जनता पार्टी की सरकार में सुप्रीम कोर्ट के जूनियर काउंसलर के पद पर कार्य किया।

अमित शाह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सहयोगी दलों को बताया और साथ ही इस बारे में सोनिया गांधी को भी जानकारी दी । तो दूसरी तरफ अब कांग्रेस भी राष्ट्रपति उम्मीदवार पर 22 जून को विपक्षी दलों के साथ चर्चा करेगी। कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की सोनिया गांधी राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अंतिम फैसला लेंगी।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it