व्यापम मामले में सीबीआई ने प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दस्ते ने भिंड जिला प्रशासन से तीन मेडिकल छात्रों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रिपोर्ट मांगी है
भिंड। मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दस्ते ने भिंड जिला प्रशासन से तीन मेडिकल छात्रों के प्रमाणपत्रों की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की दो सदस्यीय टीम कल भिंड आई थी। टीम ने यहां अपर कलेक्टर टीएन सिंह से मुलाकात की। इस संबंध में सिंह ने बताया कि सीबीआई टीम ने तीन मेडिकल छात्रों के मूलनिवासी और जाति प्रमाणपत्रों की जांच करवाकर रिपोर्ट मांगी है। टीम को भरोसा दिलाया गया है कि अगले 2-3 दिन में चाही गई रिपोर्ट भिजवा दी जाएगी। इसके बाद टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई।
सूत्रों ने बताया कि टीम ने एमबीबीएस के छात्र विजय सिंह हरिऔध, आयुषि जैन और नरेंद्र कुमार जैन के मूल निवासी और जाति प्रमाणपत्रों की रिपोर्ट मांगी है। सीबीआई टीम के मुताबिक विजय सिंह हरिऔध के प्रमाणपत्र अटेर से, जबकि नरेंद्र कुमार जैन और आयुषि जैन के प्रमाणपत्र भिंड से बने हैं।
ऐसे में भिंड और अटेर दोनों ही एसडीएम के यहां से इनके प्रमाणपत्रों की जांच की जाना है। तीनों ही छात्र ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। तीनों पर ग्वालियर के झांसी रोड थाने के अलावा सीबीआई में भी मामला दर्ज है।


