Top
Begin typing your search above and press return to search.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नये मामले आए सामने, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

देश में 17 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के करीब पांच लाख सक्रिय मामले घटे और पिछले 24 घंटे में 60,729 मरीज स्वस्थ हुए

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नये मामले  आए सामने, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी
X

नयी दिल्ली। देश में 17 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के करीब पांच लाख सक्रिय मामले घटे और पिछले 24 घंटे में 60,729 मरीज स्वस्थ हुए है।

इस बीच मंगलवार को 36 लाख 51 हजार 983 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 33 करोड़ 28 लाख 54 हजार 527 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 62 हजार 848 हो गया है। इस दौरान 60 हजार 729 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 हो गयी है। सक्रिय मामले 15,595 कम होकर पांच लाख 37 हजार 064 रह गये हैं। इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 98 हजार 454 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.77 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.92 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 769 घटने बाद यह संख्या 1,20,281 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8623 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,09548 हो गयी है जबकि 231 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,804 हो गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it