Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आए सामने, 4106 मरीजों ने दम तोड़ा

देश में कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,81,386 नये मामले सामने आये हैं

बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आए सामने, 4106 मरीजों ने दम तोड़ा
X

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के गंभीर संकट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,81,386 नये मामले सामने आये हैं और 3,78,741 लोगों ने इस महामारी को मात दी है।

इस बीच छह लाख 91 हजार 211 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 78 हजार 741 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिससे रिकवरी दर 84.25 फीसदी हो गई है। अब तक दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 076 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,81,386 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गया। सक्रिय मामले 1,01,461 कम होकर 35 लाख 16 हजार 997 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,106 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.66 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25903 कम होकर 4,70,595 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 59318 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,26,371 हो गयी है जबकि 974 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81,486 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4681 घटकर 4,41,011 हो गये तथा 34,296 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 17,00,528 हो गयी है जबकि 89 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6428 हो गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it