छत्तीसगढ़ के 17 वर्षो के इतिहास में 29 की सभा सबसे बड़ी जनसभा होगी : सुब्रत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संस्थापक अजीत प्रमोद जोगी के 72वें जन्मदिवस को मिषन साथ दो (72) का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा लक्ष्य तय कर उन्हे भेंट की जावेगी

बेमेतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संस्थापक अजीत प्रमोद जोगी के 72वें जन्मदिवस को मिषन साथ दो (72) का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा लक्ष्य तय कर उन्हे भेंट की जावेगी। उक्ताषय का विचार प्रकट करते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेष प्रवक्ता सुब्रत डे ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि छ.ग. की जनता के बीच अजीत जोगी की लोकप्रियता और पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुये आगामी 29 अप्रैल को रायपुर सांईस कालेज मैदान में आयोजित विराट महासम्मेलन छ.ग. निर्माण के विगत 17 वर्षो के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जनसभा ली जावेगी।
पार्टी प्रत्याषी व प्रदेष महासचिव योगेष तिवारी ने बताया कि रायपुर में होने वाली जनसभा में बेमेतरा विधानसभा से 150-200 गाड़ियों के काफिले के साथ विधानसभा की जनता शामिल होगी।
पत्रवार्ता के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा प्रभारी महेष देवांगन, बेमेतरा विधानसभा के घोषित पार्टी प्रत्याषी योगेष तिवारी एवं प्रदेष प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि आगामी जनसभा में प्रदेष भर से आयें लाखों कार्यकर्ताओं के बीच अजीत जोगी मिषन साथ दो का आगाज करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव में 72 सीटे जीतने का लक्ष्य लेकर उसी दिन से ही पार्टी के कार्यकर्ता प्राणप्रण से अपने कार्य पर जुट जायेगे।
हमारा मिषन मात्र आकड़ा नही होकर जोगी और जनता के बीच की अभिव्यक्ति है। राज्य और जनहीत के लिए चलाये जा रहे आंदोलनों को मिल रहे भारी जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा राज से त्रस्त जनता अब जोगी का साथ चाहती है। इसीलिए छ.ग. की ढाई करोड़ जनता के इस विष्वास को मजबूत जनादेष में बदलने साथ दो (72) का लक्ष्य रखा गया है।
प्रत्येक गांव में जोगी महिला वाहिनी के गठन के साथ पन्ना मितान बनाकर बूथ जीतने की रणनीति बनाते हुये प्रदेष के सभी गांवों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का संकल्प लेगी। पत्रवार्ता के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, जिला प्रवक्ता लेखमणी पाण्डेय, पंचम साहू, राधे दुबे एवं नारायण छाबड़ा उपस्थित थे।


