आरएसएस और मोदी के राज में लोकतंत्र, साम्प्रदायिक सद्भाव खतरे में: सुनील जाखड़
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट उप-चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) पर उनकी कथित विभाजनकारी विचारधारा पर हमला बोला
गुरदासपुर। पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट उप-चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) पर उनकी कथित विभाजनकारी विचारधारा पर हमला बोलते हुये आज कहा कि इससे देश में लोकतंत्र और साम्प्रदायिक सद्भाव को खतरा पैदा हो गया है।
यहां दशहरा समारोह के मौके पर इसाई समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुये जाखड़ ने मर्यादित भाषा की सीमाएं लांघते हुये श्री मोदी को -तानाशाह- और लोकतंत्र का -हत्यारा- तक कह डाला और कहा कि उनके शासन में विरोध के सभी स्वर दबाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं तथा उनके शासन में देश में लोकतंत्र खतरे में है। कांग्रेस नेता ने आरएसएस को लेकर कहा हालांकि वह देश की दुश्मन तो नहीं लेकिन उसकी कथित विभाजनकारी विचारधारा देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप के हित में नहीं है।
उन्हाेंने केंद्र सरकार के जीएसटी लागू करने जैसे अनेक कदमों की निंदा की और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था के विकास की गति धीमी हो गई है। उन्हाेंने केंद्र सरकार पर साम्प्रदायिक एजेंडा लागू करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह देश को धार्मिक और जातपात के आधार पर विभाजित करना चाहती है जबकि हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, दलित, पिछड़े वर्ग और अन्य सभी समुदाय देश में बराबर के हकदार हैं।
जाखड़ ने लोगों से भाजपा-आरएसएस के कथित कुत्सित इरादों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि देश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो इन संगठनों को उनके मंसूबों को अंजाम देने से रोक सकती है। उन्होंने भाजपा को इस उपचुनाव में पराजित करने की लोगों से अपील करते हुये यह दावा किया कि इस उपचुनाव के परिणाम वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों की दिशा तय करेंगे।


