श्रीशंकर लंबी कूद के फाइनल में, हिमा, जिश्ना 400 मीटर के सेमीफाइनल में
यहां जारी आईएएएफ अंडर-20 चैम्पियनशिप में भारत के लंबी कूद खिलाड़ी एम. श्रीशंकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है

टाम्परे। यहां जारी आईएएएफ अंडर-20 चैम्पियनशिप में भारत के लंबी कूद खिलाड़ी एम. श्रीशंकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। वहीं हिमा दास और जिश्ना मैथ्यू ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 18 साल की हिमा ने 52.25 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे स्थान पर जमैका की स्टैकी एन विलियम्स रहीं।
पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में ग्रुप-बी में श्रीशंकर तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने तीन प्रयास में 7.60, 7.65, 7.68 मीटर की दूरी तय की।
भारत के गोलाफेंक खिलाड़ी आशीष भूलोथिया हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर भी बाहर हो गए। उन्होंने 18.61 मीटर की दूरी तय की जो उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। पहले प्रयास में उन्होंने 16.94 मीटर की दूरी तय की जबकि दूसरे प्रयास में वो विफल हो गए। तीसरे प्रयास में वो अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कामयाब रहे, लेकिन आठवें स्थान से आगे नहीं जा सके।


