बाराही मेले के पांचवे दिन देश भक्ति गीतों पर झूमें दर्शक
सूरजपुर में आयोजित बाराही मेले के पांचवे दिन राजस्थानी गीतों कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति की

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में आयोजित बाराही मेले के पांचवे दिन राजस्थानी गीतों कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति की। इससे पहले शिव मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने बाराही देवी के आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
वहीं सांस्कृतिक मंच पर दिक्षा पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य किया गया। मंच नन्हे बच्चे ने देशभक्ति की ऐसी समां बांधी की हजारों लोगो में देश प्रेम की लहर दौड़ पड़ी। कार्यक्रम में रागिनी के मशहूर गायक राजेंन्द्र नागर एण्ड ओम बिधूडी एण्ड पार्टी के द्वारा एक देशभक्ति गीत सुनाया गया जिसके बोल थे वीर सपूतों से खाली ना हमारा हिन्दुस्तान, तेरा अमर रहेगा, जीत सिंह बलिदान इस गीत को सुनकर बैठे दर्शकों में देश भक्ति का जुनून जाग उठा।
संस्कृति व साहित्य से ओतप्रोत गीतों का रंगारंग कार्यक्रम इस रागिनी पार्टी के माध्यम से चलता रहा। बाराही माता के प्रति अब लोगो में भक्ति की ऐसी लहर दौड़ पड़ी है कि प्रत्येक दिन भारी संख्या में जनसैलाब यहां का दीदार करने को आता है। क्षेत्र के अलावा कई जिले व प्रदेश के लोग मेला देखने के लिए आते है।
इस मेले में बाराही माता के भव्य दरबार के अलावा एक सरोवर है माना जात है इस सरोवर में स्नान करने से चर्मरोग जैसी घातक बीमारी भी ठीक हो जाती हैं। इस मौके पर बिजेंन्द्र सिंह आर्य, विनोद सिकंनद्रवादी, ज्ञानेंन्द्र देवधर, पवन जिन्दल, हरीकिशन, लीलू भगत जी, राजवीर शर्मा, रवि भाटी, भौपाल ठेकेदार, तोलाराम, राकेश बन्सल, ब्रहमसिंह नागर, धर्मवीर तंवर, देवेन्द्र देवधर, सुखवीर शर्मा, मीडिया प्रभारी मूलचन्द शर्मा, ओमवीर बैसला, विनोद पण्डित , धनेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
मेले का आकर्षक बना सिंकन्द्रबाद की खजला
बाराही मेले में प्रतिवर्ष कई आकर्षक चीजें आपको देखने को मिलेगी। इस मेले में अनेकों प्रकार के झूले लगाये जाते है, कई शहरों से जाने माने जादूगर सर्कस व प्रदर्शनी यहां पर लगाई जाती है। और खाने में सबसे विशेष चीज सिकंन्द्राबाद की खजला है। दुकान के मालिक विष्णू ने बताया कि यह मैदे से बनाया जाता है और प्रत्येक दिन इस ताजा तैयार किया जाता है।


