Begin typing your search above and press return to search.
फूलपुर और गोरखपुर चुनावों में लोगों ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया: सिंधिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अाज कहा कि बिहार

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अाज कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में संसदीय उप चुनावों में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सिंधिया ने संसद भवन परिसर में उपचुनावों के रुझानों पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि लोग सरकार की किसान विरोधी, युवा विरोधी अौर महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं।
People have spoken against the anti-farmer, anti-youth & anti-women policies of the govt, it is very clear that BJP is being shown the door by the people: Jyotiraditya Scindia, Congress, on UP & Bihar Lok Sabha by polls. pic.twitter.com/opAEkhsRTW
— ANI (@ANI) March 14, 2018
उप चुनावों के रुझानों से साफ है कि लोगों ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Next Story


