Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रमंडल खेलों में वेंकट राहुल ने भारत को दिलाया चौथा स्वर्ण
भारोत्तोलक वेंकट राहुल रंगाला ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को तीसरे दिन पुरुषों की 85 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत की झोली में चौथा स्वर्ण पदक डाला

गोल्ड कोस्ट। भारोत्तोलक वेंकट राहुल रंगाला ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को तीसरे दिन पुरुषों की 85 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत की झोली में चौथा स्वर्ण पदक डाला।
Venkat Rahul Ragala wins gold for India in Men's 85 kg weightlifting in #CommonwealthGames2018 pic.twitter.com/IncsYL4bwG
— ANI (@ANI) April 7, 2018
वेंकट ने करारा स्पोर्ट्स एरीना-1 में आयोजित इस स्पर्धा में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर सोना अपने नाम किया।
स्नैच में वेंकट का सबसे अच्छा प्रदर्शन 151 किलोग्राम का था, वहीं क्लीन एंड जर्क में दूसरी बारी में उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 187 किलोग्राम का भार उठाया।
इस स्पर्धा में सामोआ के डोन ओपेलोगे को रजत और मलेशिया के मोहम्मद फाजरुल को कांस्य पदक हासिल हुआ।
Next Story


