Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा निगम को देश में 37 वां, राज्य में तीसरा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा शहर को देश में 37वां और छत्तीसगढ़ राज्य में तीसरा स्थान मिला है

स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा निगम को देश में 37 वां, राज्य में तीसरा स्थान
X

रिड्यूज-री यूज-रिसायकल से 7 स्टार हासिल करेंगे-प्रभारी आयुक्त
कोरबा। स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा शहर को देश में 37वां और छत्तीसगढ़ राज्य में तीसरा स्थान मिला है। अब रैंकिंग के स्थान पर स्टार रैंकिंग दी जाएगी, जिसके लिए 7 स्टार हासिल करने कोरबा निगम पूरी तैयारी से जुट गया है। रिड्यूज-रियूज और रिसायकल से कोरबा निगम को 7 स्टार हासिल कराया जाएगा।

यह जानकारी नगर पालिक निगम, कोरबा के प्रभारी आयुक्त भागीरथ वर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के नतीजों की जानकारी प्रदान करने हेतु पंचवटी विश्राम गृह में आयोजित पत्रवार्ता में दी। वर्मा ने बताया कि रैंकिंग के स्थान पर शहरों को 3 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार दिया जाएगा।

कोरबा नगर निगम 6 जोन और 67 वार्डों में बंटा है। 1 लाख से अधिक आबादी वाले देश के 500 शहरों में स्वच्छता के मापदंड पर कोरबा निगम को 77वां स्थान व प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने से कर्मचारी उत्साहित हैं। 43 वार्डों में ठेका पद्धति से सफाई कार्य कराये जा रहे हैं जबकि औद्योगिक संयंत्रों व उपक्रमों वाले वार्डों में उद्योगों को जिम्मेदारी दी गई है।

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य काफी मुस्तैदी से कराया गया। कचरों का उठाव, उनका निष्पादन में भी तेजी लायी गयी और पहले से कार्य बेहतर हुए हैं। निगम क्षेत्र में 16 मणिकंचन केन्द्र स्थापित हैं जहां 621 सफाई कर्मचारी गीला व सूखा कचरा के निपटान में अपनी सेवाएं दे रहे हैैं।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 22800 निजी शौचालयों का निर्माण कराया गया एवं सभी वार्ड खुले में शौचमुक्त घोषित किए गए हैं। प्रभारी आयुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के 4041 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें कोरबा निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कचरों का निपटान पूर्व की अपेक्षा काफी बेहतर और उत्कृष्ट होने पर वर्ष 2017 में प्राप्त 75वें स्थान से हम 37वें स्थान पर पहुंचे हैं जो बड़ी उपलब्धि है।

वर्मा ने निगम क्षेत्रवासियों से कोरबा को 7 स्टार रैंक दिलाये जाने हेतु अपेक्षित सहयोग कचरों के निपटान, साफ-सफाई आदि के लिए मांगा है। पत्रवार्ता में स्वास्थ्य अधिकारी व्हीके सारस्वत, स्वच्छता निरीक्षक डॉ. संजय तिवारी, उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, जनसंपर्क अधिकारी राघवेन्द्र सिंह व निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it