Top
Begin typing your search above and press return to search.

नगर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से, नपा उदासीन

शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण जोरों पर चल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अफसर निर्माण कार्यों पर पाबंदी व इन्हें रोकने की दिशा में कदम उठाने को तैयार नहीं है

नगर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से, नपा उदासीन
X

नपा कीअनुमति बगैर ढाबा का निर्माण
रतनपुर। शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण जोरों पर चल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अफसर निर्माण कार्यों पर पाबंदी व इन्हें रोकने की दिशा में कदम उठाने को तैयार नहीं है। इसके कारण आने वाले वक्त में अवैध निर्माण नगर पालिका के लिए ही मुसीबत साबित होंगे।

ऐसा ही एक मामला सांधी पारा रतनपुर का प्रकाश में आया है जहाँ पर रसूखदार व्यक्ति ने नपा से बगैर अनुमति लिए ही ढाबा का निर्माण कराया है।

इस संबंध में नगर वासियों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण व बेजाकब्जा शहर के बाहरी क्षेत्र में होने के कारण शहर का विकास अवरुद्घ हो रहा है। रही सही कसर अवैध निर्माण कर्ताओं ने पूरी कर दी है। इन दिनों शहर में हर कहीं अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है।

इन निर्माण कार्यों में से अंगुलियों पर गिने जाने वाले निर्माण कार्यों की ही नगर पालिका ने विधिसम्मत अनुमति जारी की है। बाकी निर्माण कार्य अवैधानिक रूप से किए जा रहे हैं। निकट भविष्य में ये अवैध निर्माण शहर के सौंदर्यीकरण और नगर पालिका परिषद के लिए मुसीबत साबित होंगे।

शहर में नगर पालिका की बिना अनुमति के भवन या दुकान का निर्माण कराया तो इस पर नपा प्रशासन कार्रवाई करेगा। जिसमें जुर्माने के साथ उनके खिलाफ नपा अधिनियम में सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन नगर पालिका के सख्त निर्देश के बावजूद बिना अनुमति के घर, भवन या दुकान का निर्माण धड़ल्ले से हो रही है।

इसके बावजूद भी नगर पलिका आंख बंद कर सबकुछ देख रही है। कार्रवाई तो दूर की बात है नपा को देखने तक की फुर्सत नहीं है। इसलिए बेखौफ होकर मकान, दुकान व भवन का निर्माण हो रही है। जिसमें नगरीय सीमा में बिना अनुमति के बनने वाले मकानों व दुकानों को लेकर कार्रवाई की बात नगरपालिका कहती रही है।

लेकिन नपा की चेतावनी के बाद भी भवन व दुकान का निर्माण हो रहा है । ऐसा ही एक मामला रतनपुर के सांधी पारा से प्रकाश में आया है जहां पर कि रसूखदार व्यक्ति ने नपा की बगैर अनुमति लिए ही ढाबे का निर्माण करा दिया है । जो कि नगर में काफी यह ढाबा चर्चाओं में बना हुआ है ।

भवन निर्माण अनुमति के लिए यह जरूरी
नगर पालिका परिषद से भवन निर्माण की अनुमति लेने के लिए निर्माणकर्ता या भवन मालिक को आवेदन देना होता है। इसमें आवेदन के साथ नक्शा, जमीन के कागजात सहित अन्य दस्तावेज लगाने होते हैं। इसके बाद सक्षम अधिकारी या इंजीनियर मौका मुआयना कर भवन निर्माण की अनुमति जारी करता है।

जांच की जाएगी
मामले में जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा वही यातायात विभाग को इस मामले में पत्र लिखा जायेगा।
होरी सिंह ठाकुर
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनपुर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it