छात्र की खुदकुशी मामले में जांच की मांग
अम्बिकापुर ! अम्बिकापुर के गांधीनगर में रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की मौत के बाद न्याय की गुहार लगाते दर-दर भटक रहा है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,प्रधानमंत्री और राज्यपाल से लगाई न्याय की गुहार
अम्बिकापुर ! अम्बिकापुर के गांधीनगर में रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की मौत के बाद न्याय की गुहार लगाते दर-दर भटक रहा है। गत 17 नवम्बर को रुंगटा कालेज भिलाई में इंजीनियरिंग का छात्र विकास पटेल की आत्मह्त्या कर लेने की खबर परिजनों को मिली थी लेकिन इस घटना में परिजनों से साक्ष्य छुपाये जाने की कोशिश के बाद परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की रैगिंग के दौरान ह्त्या की गई। लिहाजा बेटे की मौत के लिए इन्साफ की दरकार लिए ये परिवार दर-दर भटक रहा है लेकिन हर सरकारी चौखट से इन्हें अब तक मायूसी ही हाथ लगी है।
दरअसल अम्बिकापुर में गांधीनगर में रहने वाले ऑटो चालक सुरेन्द्र पटेल बड़ी मेहनत से कमाते थे और अपने बेटे को इंजीनियर बनाने का ख्वाब संजोये उसे भिलाई के रुंगटा कालेज में पढने के लिए भेजा था और 17 को रात में सुरेन्द्र अपने बेटे से फोन पर बात कर रहे थे तब बेटे ने कहा कि खाना खाने के बाद फोन पर बात करूंगाए उसी दौरान रात करीब 8ण्30 बजे विकास के मोबाइल से उसके पिता को फोन आता है लेकिन उधर से बात ना होकर संदिग्ध आवाजे आ रही थी और थोड़ी ही देर के बाद किसी का फोन आया कि आपने अपने बेटे को ऐसा क्या कह दिया कि उसने फांसी लगा ली। फिर क्या था इस खबर से बेसुध परिवार निकल पड़ा भिलाई के लिए और वहां जाकर देखा कि उनके पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार कर पलंग पर लिटा दिया गया था और तब से अब तक इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन और भिलाई पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही है। ये सारे आरोप लगाते हुए मृतक विकास के पिता ने बताया कि इतने दिन बीत गए है लेकिन ना तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमको दी जा रही है और ना ही इस मामले में कोई जांच की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक विकास के साथ पढऩे वाली एक लडक़ी से विकास की दोस्ती को लेकर उसके सीनियर विकास से नाराज रहते थे और इस बात पर पहले भी विवादित स्थित बनी थी और विकास की मौत के दो दिन पहले विकास के सीनियर छात्रों ने उसका नंबर भी लिया था। लिहाजा परिजन का शक है कि विकास की हत्या कॉलेज के सीनियर छात्रों ने ही की है और वह बार-बार यही फरियाद कर रहे है कि काल डिटेल निकलवा कर जांच की जाए, लेकिन दर-दर भटक के थक चुके सुरेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री और राज्यपाल से भी इसकी शिकायत भी और दोनों ही कार्यालायो से जवाब भी आया, लेकिन कार्यवाही अब भी शून्य है। बहरहाल सुरेन्द अपने बेटे के मौत के मामले में सी बी आई जांच की मांग कर रहे हंै।


