प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रकरण में पीएम मोदी को जांच करानी चाहिये: आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री
अयोध्या स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रकरण में प्रधानमंत्री

अयोध्या। अयोध्या स्थित विवादित श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास शास्त्री ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 प्रवीण भाई तोगड़िया के प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तक्षेप करके उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिये।
रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी श्री शास्त्री ने कहा कि डा. तोगड़िया हिन्दुत्व के प्रखर वक्ता हैं। उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करके उनके द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करानी चाहिये। इससे जनता के सामने सारी घटना का विवरण सही रूप में आ सकेगा।
उन्होंने कहा कि डा. तोगड़िया को जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त होने के बाद भी उनके लापता रहने और फिर घंटों बाद बेहोशी की हालत में मिलना गंभीर बात है। मीडिया के समाने एनकाउंटर की साजिश करने के आरोपों की गुजरात सरकार और केन्द्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब सरकार ही उनकी सुरक्षा कर रही है तो फिर उनका एनकाउंटर कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि विहिप अध्यक्ष द्वारा उठाये गये सवालों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये।
श्रीरामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने भी श्री तोगड़िया के प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। इस तरह की घटना होना गंभीर है,क्योंकि पूरे देश की जनता केन्द्र और गुजरात सरकार पर भरोसा करती है।


