कार्ति चिदंबरम मामले में कानून ने अपना काम किया: संबित पात्रा
भाजपा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार के द्वेष की राजनीति के तहत केंद्र सरकार की भूमिका होने से आज साफ इंकार किया

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार के द्वेष की राजनीति के तहत केंद्र सरकार की भूमिका होने से आज साफ इंकार किया और कहा कि इस मामले में कानून ने अपना काम किया है।
I believe no one should consider oneself above the law of country. If corrupt are being jailed & law is taking its own course, I see no reason why any political party should cry vendetta.This is law,not vendetta: Sambit Patra, BJP on Karti Chidambaram being taken into CBI custody pic.twitter.com/eJkeDo30Kq
— ANI (@ANI) February 28, 2018
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा,“ जो लोग इसमें विरोधी राजनीति की बात कह रहे हैं, उन्हें कानून की जांच के समक्ष पहले खुद को प्रस्तुत करना चाहिए । यह मामला वित्त मंत्रालय के वर्ष 2007 के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है।”
पात्रा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आरोपों से भी इनकार किया कि सरकार ‘विविध सिद्धांतों’ में शामिल रही है।
उन्होंने कहा, “ भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को कैसे विरोधी रणनीति कहा जा सकता है। आज कानून ने अपना काम किया है। ”


