किसानों की क्षतिपूर्ति के मामले में सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों द्वारा किसानों को फसल क्षतिपूर्ति देने के मामले में जोरदार शोरगुल के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों द्वारा किसानों को फसल क्षतिपूर्ति देने के मामले में जोरदार शोरगुल के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुयी विपक्षी दल के नेता देवेन्द्र फडनवीस ने धारा 57 के तहत स्थगन नोटिस देकर प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति देने के मामले में चर्चा कराने की मांग की।
श्री फडनवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को किसानों को प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपये देने के वादे को याद दिलाया और इसके बाद पूरा विपक्ष उठ खड़ा हुआ और शोरगुल करने लगा।
स्थिति को संभालने के लिए विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन श्री फडनवीस ने बोलना जारी रखा। विपक्ष के व्यवहार से नाराज श्री पटोले ने कहा कि विपक्ष सदन चलने नहीं देना चाहती।
इसके बाद विपक्षी दल के नेता अध्यक्ष की कुर्सी के समक्ष आ कर बैनर लहराने लगे। श्री पटोले ने बैनर लहराने वाले सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बैनर लहराने वाले सदस्यों का नाम लिखने का निर्देश दिया।
स्थिति उस समय खराब हो गयी जब शिव सेना के बुल्ढ़ाना के विधायक ने बैनर छीनने की कोशिश की जिससे वाकयुद्ध शुरू हो गया और सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।
सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुयी तब फिर विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांग जारी रखी। अस्थाई अध्यक्ष वकील यशोमति ठाकुर ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
तीसरी बार जब सदन की कार्यवाही शुरू हुयी तब भाजपा के सदस्यों ने अपनी सीट पर बैठने से मना कर दिया जिससे श्री पटोले ने दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।


