वर्ष 2025 तक देश के बुनियादी क्षेत्र में होगा सालाना 500 अरब डालर का निवेश: प्रभु
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि वर्ष 2025 तक देश में मालवहन सहित बुनियादी क्षेत्र में सालाना आधार पर 500 अरब डालर का निवेश होगा

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि वर्ष 2025 तक देश में मालवहन सहित बुनियादी क्षेत्र में सालाना आधार पर 500 अरब डालर का निवेश होगा जिससे घरेलू एवं वैश्विक व्यापार की अड़चनें हटेंगी और करोड़ों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
प्रभु ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि बहुत सारी विदेशी कंपनियां भारत को विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के आकर्षक स्थल के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैेसे अभियानों ने देश में कुशल श्रम बल पैदा किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल में कई कदम उठाए हैं जिनसे सीमा से व्यापार सुगम हुआ है। इनमें विदेश व्यापार के दस्तावेजों को सरल करना, समर्पित माल वहन गलियारे, बंदरगाहों और अन्य बुनियादी क्षेत्रों में निवेश तथा कारोबार की प्रकिया को आसान बनाना है। इन सबका विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय माल वहन नीति पर काम चल रहा है और इसे जल्दी ही घोषित कर दिया जाएगा।


