फ्रिजर के अभाव में लाशों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल
जिला अस्पताल में रोजाना कई मामले ऐसे पहुंचते है जब पोस्ट मार्टम की आवश्यकता होती है

धमतरी। जिला अस्पताल में रोजाना कई मामले ऐसे पहुंचते है जब पोस्ट मार्टम की आवश्यकता होती है। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पताल के संग्दिध मामलो में मौतो के बाद शवो का पोस्ट मार्टम जिला अस्पताल में ही किया जाता है। ऐसे में कई बार एक ही दिन में कई शवो का पोस्ट मार्टम करना पड़ता है।
इनमें कुछ शव अज्ञात होते है। जिनके परिजनों की पता तलाशी पुलिस द्वारा की जाती है। तब तक शवो को सुरक्षित रखना पड़ता है। वहीं कभी ऐसे भी मामले आते है तब मृतक अकेला होता है और परिजन अन्य प्रदेशो में रहते है। घटना के बाद उनके पहुंचने तक घंटो शव को सुरक्षित रखना पड़ता है। ऐसे में फ्रीजर की कमी कई बार खलती है। इमरजेंसी में कई बार शवो को सुरक्षित रखने के लिए किराये में शव फ्रीजर की व्यवस्था की जाती है।
पुलिस व अस्पताल प्रबंधन द्वारा कई बार शवो को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती साबित होता है। कई बार ऐसी परिस्थितियों मेँ समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से फ्रीजर की व्यवस्था कर शव को सुरक्षित रखा जाता है।
भेजा गया है प्रस्ताव
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा चीर घर में फ्रीजर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये फ्रीजर की डिमांड उच्च कार्यालय से की गयी है। हालांकि फ्रीजर की स्वीकृति नहीं मिल पायी है। ऐसे में कई बार परेशानियों का सामना पुलिस अस्पताल प्रबंधन के साथ ही परिजनों को होती है।


