दस दिन में व्यपारी अपने आप हटाए अतिक्रमण : शर्मा
कारोबारियों को अपना अतिक्रमण खुद हटाने के लिए मेयर ने 10 दिन का समय दिया है

गाजियाबाद। कारोबारियों को अपना अतिक्रमण खुद हटाने के लिए मेयर ने 10 दिन का समय दिया है। इस बीच कई जगह दुकानदार अपना अतिक्रमण तोड़ने लगे हैं। आपको बता दें कि मेयर की इस चेतावनी से बुधवार को भी घंटाघर सब्जी मंडी में कई व्यापारी अपने अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाते दिखाई दिए।
मेयर आशा शर्मा और सब्जी मंडी घंटाघर के कारोबारियों के बीच अतिक्रमण को लेकर बैठक हुई। कारोबारियों ने व्यापारी नेता सुभाष छाबड़ा की अगुवाई में मेयर से मुलाकात की। उनकी मांग थी कि उन्हें अपना अतिक्रमण हटाने के लिए और समय दिया जाए।
दरअसल नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस की डिमांड की गई थी। यहां बुधवार को अभियान चलाने की योजना थी, जिसे टाल दिया गया है। मेयर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि इस तरह की पॉलिसी बनाई जाएगी कि अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने से पहले नगर निगम अनाउसमेंट कर सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा। अगर इसके बाद लोग खुद कब्जा नहीं हटाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।


