Begin typing your search above and press return to search.
तमिलनाडु में नवविवाहिता ने पति को जीवित जलाकर की हत्या
तमिलनाडु के टिंडीवनम में एक नवविवाहिता ने पति को शराब की लत न छोड़ने से परेशान होकर जीवित जला दिया

चेन्नई। तमिलनाडु के टिंडीवनम में एक नवविवाहिता ने पति को शराब की लत न छोड़ने से परेशान होकर जीवित जला दिया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार टी वी नगर निवासी सेतुपति (24) पंचर की दुकान चलाता था और मुरुगावेनी के साथ 20 दिन पहले ही विवाह किया था। विवाह के पहले से ही दोनों के संबंध थे। शराब का आदी सेतुपति पत्नी पर बेवफाई को लेकर शक किया करता था।
गुरुवार की रात सेतुपति सो रहा था, तभी मुरुआवेनी ने उस पर केरोसीन डालकर आग लगा दी तथा बाहर से दरवाजा बंद कर दिया जिससे पड़ोसी उसे बचा न सकें।
बाद में अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सेतुपति की जलकर मौत हो गयी थी।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Next Story


